‘मैं जैसा बोल रहा हूं, तू वैसा कर’, डायरेक्टर को जब पसंद नहीं आई आमिर खान की टोका-टाकी, दिया था ऐसा जवाब

नई दिल्ली. दलीप ताहिल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. वह अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं. आमिर खान की ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘इश्क’, ‘मन’ जैसी फिल्मों का दलीप ताहिल हिस्सा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने ‘इश्क’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया. दलीप ताहिल ने बताया कि शूटिंग के दौरान आमिर खान सीन्स को लेकर सवाल पूछते थे, क्योंकि उनका हमेशा से एक अलग नजरिया रहा है.
SCREEN को दिए इंटरव्यू में दलीप ताहिल ने कहा, ‘जब हम साथ में सीन कर रहे थे, आमिर हमेशा यह जानने की कोशिश करते थे कि सीन को इस तरह क्यों किया जा रहा है. इंदर कुमार भी अपने तरीके से कहते थे कि तुम बस वही करो, जो मैं कह रहा हूं, क्योंकि मेरे किरदार ऐसे ही हैं. एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने कहा कि भैया, मेरी फिल्म में मैं जो बोलता हूं, तुम वही करो. लेकिन, दोनों के बीच बहुत अच्छी समझ थी और आज भी उनके बीच खूबसूरत रिश्ता है.’
डायरेक्टर के विजन को फॉलो करना जरूरी
उन्होंने आगे बताया, ‘जब आप किसी डायरेक्टर के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आपको उनके विजन को फॉलो करना होता है. खासकर इंदर कुमार के साथ. कहानी बताने का स्टाइल और किरदारों को लेकर उनका क्लियर विजन होता था. उन्होंने आमिर से मजाक में 2-3 बार कहा कि बाबा, तू अपनी पिक्चर बना, मेरी फिल्म में जैसा मैं बोल रहा हूं वैसे कर, क्योंकि आमिर का एक अलग नजरिया होता है. इसके बाद आमिर ने वास्तव में लगान फिल्म बनाई.’