मनोरंजन

रान्या राव का एक और राज खुला, सोने की तस्करी के बाद, अब जमीन-कंपनी से जुड़ा क्या है ये 138 करोड़ रुपए का घालमेल?

रान्या राव का एक और राज खुला, सोने की तस्करी के बाद, अब जमीन-कंपनी से जुड़ा क्या है ये 138 करोड़ रुपए का घालमेल?
  • PublishedMarch 10, 2025

मुंबई. गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी एक्ट्रेस रान्या राव उर्फ हर्षवर्धिनी रान्या की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. डायरेक्टर ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस(डीआरआई) के साथ-साथ सीबीआई भी इस मामले में जांच कर रही है. अब कर्नाटक औद्योगिग कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) ने रविवार को कहा कि रान्या राव को फरवरी 2023 में पिछली सरकार ने स्टील प्लांट कंपनी बनाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी. बोर्ड ने उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया था कि रान्या से जुड़ी एक कंपनी को 2023 में KIADB ने 12 एकड़ इंडस्ट्रियल लैंड दिया था.

मामले के राजनीतिक मोड़ लेने की संभावना को देखते हुए, मध्यम और बड़े उद्योग मंत्री एम बी पाटिल के कार्यालय ने 22 फरवरी 2023 को रान्या की कंपनी क्षीरोदा इंडिया को तुमकुरु जिले के सिरा औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटन के संबंध में सरकार की अंतिम अधिसूचना शेयर की. कांग्रेसने मई 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराकर सत्ता में आई थी.

138 करोड़ रुपए का निवेश और 160 लोगों को काम
मंत्री के कार्यालय ने बयान में बताया कि कर्नाटक सरकार की कार्यवाही में कहा गया, “क्षीरोदा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को तुमकुरु जिले के सिरा औद्योगिक क्षेत्र में ‘स्टील उत्पाद – टीएमटी बार, रॉड और संबंधित उत्पाद’ के निर्माण के लिए एक इकाई स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. सरकार को 138 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देने में खुशी हो रही है, जिससे लगभग 160 लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही बुनियादी ढांचा सहायता, प्रोत्साहन और रियायतें दी जाएंगी.”