भारत

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 15 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 15 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी
  • PublishedMarch 10, 2025

रायपुर:, 10 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है।

मुख्य बातें:
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर भी ED की रेड।
छत्तीसगढ़ में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
ED का दावा: शराब घोटाले में 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हेरफेर।
इससे पहले भी राज्य के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों पर ED की कार्रवाई हो चुकी है।
यह छापा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि ED अपना काम कर रही है और दोषियों पर कानून का शिकंजा कसना जरूरी है।

मामले पर भूपेश बघेल का क्या कहना है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।