Close

Recent Posts

मनोरंजन

‘कभी-कभी आपकी चुप्पी…’, प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर भड़की एक्ट्रेस, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

‘कभी-कभी आपकी चुप्पी…’, प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर भड़की एक्ट्रेस, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
  • PublishedMarch 6, 2025

नई दिल्ली. एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर आरुषि निशंक पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. अब इस मामले में आरुषि निशंक ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी करवाना व्यक्ति की निजी पसंद होती है. साथ ही आरुषि ने साफ कर दिया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं कर पाई है. उन्होंने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है.

न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक, आरुषि निशंक ने कहा, ‘इन लोगों में जीवन को लेकर कोई ईमानदारी नहीं है. इन्हें जब भी किसी महिला को बिना किसी कारण के शर्मिंदा करने का मौका मिलता है, तो वे जरा भी नहीं कतराते. अगर कोई व्यक्ति आपकी ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करता है, तो आप उसे मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए सही नहीं मानते हैं और आलोचना करते हैं. दूसरी ओर, अगर कोई व्यक्ति सब कुछ सही करता है, तैयार होने से लेकर फिटनेस और फोटोशूट तक, तो आप उस पर नैचुरल ब्यूटी ना होने और अपने चेहरे पर कुछ बनवाने (सर्जरी) का आरोप लगाते हैं. इस तरह के अफवाहों को रोकने की जरूरत है.’