Close

Recent Posts

मनोरंजन

मेरी नाक की वजह से…’, ‘रामायण’ से कुब्रा सैत का कटा पत्ता, अब कौन होगा इस रोल का हकदार?

मेरी नाक की वजह से…’, ‘रामायण’ से कुब्रा सैत का कटा पत्ता, अब कौन होगा इस रोल का हकदार?
  • PublishedMarch 4, 2025

नई दिल्ली : रणबीर कपूर की चर्चित फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है. कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने शूर्पणखा के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि उन्होंने ऑडिशन तो दिया, लेकिन ये किरदार उन्हें नहीं मिला.

बॉलीवुड बबल को दिए गए एक इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने अपने खास अंदाज में इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा:

‘मेरी नाक की वजह से मैं शूर्पणखा के किरदार के लिए एकदम परफेक्ट थी. ये रोल मेरे लिए ही बना था, लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट ही नहीं किया. अब मैं जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं कि आखिरकार ये किरदार किसे दिया गया है?’