मनोरंजन

विवेक ओबेरॉय परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, स्वामी चिदानंद संग किया यज्ञ, मिला खास तोहफा

विवेक ओबेरॉय परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, स्वामी चिदानंद संग किया यज्ञ, मिला खास तोहफा
  • PublishedFebruary 14, 2025

नई दिल्ली. आस्था की डुबकी लगाने के लिए सिर्फ आम ही नहीं खास भी लगातार संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे रहे हैं. महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. क्या आम और क्या खास हर कोई यहां पहुंच रहा है. हाल ही में बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ यहां पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. सोशल मीडिया पर अब तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने परिवार सहित महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया और गंगा आरती में भाग लिया. इस दौरान वह परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.