मनोरंजन

Thandel की रिलीज से शोभिता खुश, नागा-साई की फिल्म Extraordinary, अब एक्टर की दाढ़ी कटवाने का है इंतजार

Thandel की रिलीज से शोभिता खुश, नागा-साई की फिल्म Extraordinary, अब एक्टर की दाढ़ी कटवाने का है इंतजार
  • PublishedFebruary 7, 2025

नई दिल्ली. नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सबसे पहला रिव्यू नागा चैतन्य की लेडी लव शोभिता धुलिपाला ने किया है. उन्होंने अपने एक्टर पति के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है. उन्होंने नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म को ‘असाधारण’ प्रेम कहानी बताया. उन्होंने चैतन्य की मेहनत की तारीफ की. फिल्म के रिलीज के साथ अब वो एक्टर के शेविंग कराने के इंतजार कर रही हैं.

शादी के बाद पति नागा की पहली फिल्म की रिलीज से ठीक पहले एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म से नागा चैतन्य की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘मैंने देखा है कि आपने इस फिल्म को बनाते समय कितनी मेहनत और सकारात्मकता दिखाई है. असाधारण प्रेम कहानी का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती.’

शोभिता को होने लगी थी नागा की दाढ़ी से दिक्कत
शोभिता ने तेलुगु में एक संक्षिप्त नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘और इस फिल्म के रिलीज के साथ आप अपनी दाढ़ी शेव करेंगे और मैं आपका चेहरा देखूंगी.’ चैतन्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को दोबारा शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद मेरी बुज्जिथल्ली.’