भारत

बिहार : पीएम मोदी 24 फरवरी को आएंगे भागलपुर, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मंगल पांडेय

बिहार : पीएम मोदी 24 फरवरी को आएंगे भागलपुर, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मंगल पांडेय
  • PublishedFebruary 6, 2025

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि अमेरिका की तरफ अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह कई वर्षों से चल रही है। उन्होंने कहा, हर साल अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जाता है।

विदेश में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लाना सभी का दायित्व

विदेश मंत्री ने कहा, “यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।” उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।”

लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने के लिए यह जरूरी

केवल इतना ही नहीं विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि दुर्व्यवहार रोकने के लिए वह अमेरिकी सरकार के साथ संपर्क में हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि विदेश में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लाना सभी का दायित्व है। विदेश मंत्री ने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र करते हुए लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने के लिए इसे जरूरी बताया।

छात्रों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

इस बीच विदेश मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार खासकर तनाव या हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय छात्रों के कल्याण पर बारीकी से नजर रखती है। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि छात्रों का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि “छात्रों का कल्याण सरकार के दिल के बहुत करीब है।”

संघर्ष के बाद विदेश में भारतीय छात्रों की निगरानी के सवाल पर, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा, “सरकार भारतीय छात्रों के कल्याण पर सावधानीपूर्वक नजंर रखती है और हिंसा की संभावना के मामले में उन्हें सचेत करती है। जरूरत पड़ने पर सरकार उड़ानें चलाने के लिए तैयार रहती है।”

इधर, 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचा। इनमें 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से हैं। वहीं कुल 30 निर्वासित लोग पंजाब के निवासी थे। अमेरिकी सेना का सी-17 विमान कड़ी सुरक्षा के बीच श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा।

इनमें उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से तीन-तीन और चंडीगढ़ से दो लोग हैं। निर्वासित लोगों में 25 महिलाएं और 12 नाबालिग शामिल हैं, जिनमें सबसे कम उम्र का यात्री सिर्फ चार साल का है। 48 लोग 25 साल से कम उम्र के हैं।

मंगलवार को टेक्सास से उड़ान भरने वाले इस विमान में 11 चालक दल के सदस्य और निर्वासन प्रक्रिया की निगरानी करने वाले 45 अमेरिकी अधिकारी भी सवार थे।