रेलवे की नई पहल : 15 दिनों में धोए जाएंगे कम्बल, सफाई में सुधार के लिए गुवाहाटी में काम शुरू
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है। इस कदम के तहत अब ट्रेन के एसी कोच में उपयोग होने वाली चादर और पिलो कवर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, कम्बल की धुलाई भी अब महीने में एक बार की बजाय हर 15 दिनों में की जाएगी। रेलवे ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।
कम्बल-चादर धुलने का काम शुरू
रेल मंत्रालय ने इस फैसले को लागू करने के लिए गुवाहाटी के रेलवे लॉन्ड्री में काम शुरू कर दिया है। इस फैसले के बाद, यात्रियों को अब सफाई से जुड़े मामले में बेहतर अनुभव मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की टीम ने गुरुवार को गुवाहाटी स्थित रेलवे के एक लॉन्ड्री में पहुंची, जहां कंबल-चादर धुलने का काम शुरू किया गया है।
कम्बल की सफाई की प्रक्रिया बेहद प्रभावी
गुवाहाटी रेलवे के सीनियर इंजीनियर नीपन कलिता ने आईएएनएस को बताया कि कम्बल की सफाई की प्रक्रिया बेहद प्रभावी और तेज है। एक कंबल को साफ करने में महज 45 मिनट का समय लगता है। कंबल को सबसे पहले चार हिस्सों में बांटकर धुला जाता है। धुलाई प्रक्रिया के दौरान, कंबल को 80 से 90 डिग्री तापमान पर धोया जाता है, इसके बाद उसे ड्रायर में सुखाया जाता है। कभी-कभी धुलाई और ड्राईिंग की प्रक्रिया में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है, लेकिन कुल मिलाकर कंबल की धुलाई 50 से 55 मिनट में पूरी हो जाती है।
एक कम्बल की धुलाई पर करीब 23.59 रुपये का खर्च आता है
गुवाहाटी कोचिंग डिपो के मैनेजर सुदर्शन भारद्वाज ने बताया कि चादरों की सफाई प्रतिदिन की जाती है। इसमें लगभग 45 से 60 मिनट का समय लगता है। बेडशीट को मशीन में डाला जाता है, और फिर उसे वॉश, ड्राई और स्टीम आयरन के जरिए पूरी तरह से साफ किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 45 से 60 मिनट का वक्त लगता है। उन्होंने कहा कि एक कंबल (973 ग्राम वजन) की धुलाई में करीब 23.59 रुपये का खर्च आता है, जिसमें जीएसटी भी शामिल होता है। इसी तरह, एक बेड रोल को पूरी तरह से साफ करने में भी लगभग 23.58 रुपये का खर्च आता है।
लॉन्ड्री में काम करने वाली कर्मचारियों में से 60 फीसद महिलाएं
इस रेलवे लॉन्ड्री में काम करने वाली कर्मचारियों में से 60 फीसदी महिलाएं हैं, जो प्रधानमंत्री द्वारा समर्थित महिला सशक्तिकरण पहल के तहत अपनी भूमिका निभा रही हैं। यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।
बता दें कि रेलवे की ओर से यह फैसला यात्रियों की लगातार बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है। यात्रियों की अक्सर शिकायत होती थी कि कंबल अक्सर गंदे होते हैं और उनकी धुलाई ठीक से नहीं होती।