Bigg Boss 18: ईशा सिंह को लेकर अविनाश मिश्रा की मां ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘सिर्फ इस्तेमाल’
नई दिल्ली. बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा की मां, संगीता मिश्रा, ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी राय जाहिर की. उन्होंने अविनाश के दोस्ती के रिश्तों पर खुलकर बात की और कुछ चौंकाने वाले विचार व्यक्त किए. संगीता ने कहा कि अविनाश की दोस्त और शो की साथी ईशा सिंह का व्यवहार उनके लिए असमझ में था, और उन्हें ईशा की दोस्ती पर शक था.
संगीता ने इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान सर ने वीकेंड का वार पर जो बात कही, वह बिलकुल सही थी. अगर ईशा सच में अविनाश की सच्ची दोस्त होती, तो वह इन सवालों को उठाती ही नहीं. वो अविनाश का सिर्फ इस्तेमाल कर रही है. जब भी अविनाश को सपोर्ट की जरूरत होती है, ईशा उसे अकेला छोड़ देती है और रजत के पास चली जाती है, यह सोचकर कि रजत उसे नॉमिनेशन से बचा लेंगे. मुझे तो ऐसा लगता है कि वो सच्ची दोस्त नहीं है.’
अविनाश और ईशा के रिश्ते पर संगीता की राय
जब संगीता से पूछा गया कि क्या अविनाश और ईशा के बीच सिर्फ दोस्ती है या उससे कुछ ज्यादा, तो उन्होंने साफ कहा, “यह सिर्फ दोस्ती है. अगर इससे ज्यादा कुछ होता, तो ईशा अविनाश पर सवाल नहीं उठाती. एक सच्ची दोस्त अपने दोस्त पर विश्वास करती है. ईशा बिल्कुल गेम को ऊपर रख रही है, न कि दोस्ती को.”
अविनाश के सच्चे दोस्त के बारे में संगीता का बयान
इसके बाद, संगीता से पूछा गया कि घर में अविनाश का सच्चा दोस्त कौन है. संगीता ने तुरंत विवियन डीसेना का नाम लिया. उन्होंने विवियन की तारीफ करते हुए कहा, ‘विवियन का एक अलग अंदाज है, और जिस तरह से करण वीर लड़ाई-झगड़ा करते हैं, वो विवियन में नहीं है. विवियन बहुत अच्छे इंसान हैं, और इसमें कोई शक नहीं है.’