भारत

पंजाब में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड:14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

पंजाब में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड:14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
  • PublishedJanuary 1, 2025

चंडीगढ़, 1 जनवरी, 2025ः पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों ने नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ की है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) 14 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, जिन जिलों में आज कोल्ड डे अलर्ट है, उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी तक मौसम बेहद ठंडा रहेगा। इसकी वजह अफगानिस्तान के ऊपर के इलाके में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है। जबकि 4 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। ऐसे में कुछ जिलों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। हालांकि इस दौरान लोगों को कोहरे आदि से राहत मिलेगी।