भारत

हिमाचल में इस दिन से फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल में इस दिन से फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
  • PublishedDecember 31, 2024

शिमला- 31 दिसंबर 2024- हिमाचल प्रदेश में आगामी दो जनवरी को फिर से मौसम करवट ले सकता है। इसके बाद लगातार बर्फबारी का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

02 जनवरी को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होगी जबकि इसके बाद तीन जनवरी से बर्फबारी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। हिमाचल में सीजन में तीसरी बार बर्फबारी के आसार बने हैं। प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश की वजह से किसानों और बागबानों ने राहत की सांस ली है।

शिमला, कुल्लू, भरमौर और पांगी क्षेत्रों में सेब के जीरो आवर पूरे हो रहे हैं। जबकि मैदानी इलाके ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर समेत अन्य जगहों पर गेहूं की फसल बिजाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल गया है। ताबो में माइनस 15.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है और यहां लोग भीषण सर्दी का सामना कर रहे हैं। ऐसे ही हालात कुकुमसेरी और समदो में भी बने हुए हैं। इन दोनों जगहों पर माइनस 11 और 12 डिग्री तापमान में लोग ठंड से जूझ रहे हैं।