इंतज़ार खत्म! दिलजीत के साथ पंजाबी मनाएंगे नए साल का जश्न, लुधियाना में आज रात जमेगा रंग
लुधियानाः लुधियाना में आज न्यू ईयर का जश्न कुछ खास रहने वाला है। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के ‘दिल ल्यूमिनिटी टूर’ का फाइनल कनसर्ट आज PAU मैदान के फुटबाल स्टेडियम में है। पुलिस ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए है। करीब 3500 पुलिस कर्मी और 800 प्राइवेट सिक्योरिटी की तैनाती की जा रही है।शो में करीब 50 हजार दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है।पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना आज बड़ी चुनौती होगी।
इसी के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है ताकि फिरोजपुर रोड पर जाम की स्थिति न बने। इसके लिए पुलिस ने कनसर्ट के टिकट की कैटेगरी के मुताबिक पार्किंग की लिस्ट जारी कर दी है।
गेट नंबर 8 से होगी VVIP एंट्री
पीएयू के गेट नंबर 8 से VVIP की एंट्री होगी। उनकी गाड़ियां गेट नंबर 8 के नजदीक हैलीपैड ग्राऊंड में खड़ी होंगी।
‘फैन पिट’ की एंट्री चार नंबर गेट से, पार्किग PAU स्कूल में
फैन पिट कैटेगरी के दर्शकों की करीब 900 गाड़ियां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल PAU व पुलिस व सिविल अफसरों की 1000 गाड़ियां किसान मेला ग्राऊंड में खड़ी होंगी। यह गाड़ियां गेट नंबर चार से दाखिल होंगी।
VIP/MIP की गाड़ियां गेट नंबर दो के नजदीक होंगी पार्क
VIP/MIP लाऊंज के दर्शकों की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी। इन दर्शकों की करीब पांच सौ गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था पीएयू गेट नंबर दो के बाईं तरफ ग्राऊंड में की गई है।
प्रशासन व अफसरों की गाड़ियों की एंट्री पांच नंबर गेट से
प्रशासन व सरकारी अफसरों की एंट्री पांच नंबर गेट से होगी। 300 सौ गाड़ियां पॉल ऑडिटोरियम, थापर हॉल व हॉकी ग्राऊंड में पार्क करवाई जाएंगी। पुलिस अफसरों की 550 गाड़ियां पीएयू के डॉ.मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम व गेट नंबर 4 में स्मार्ट स्कूल के नजदीक खड़ी होंगी।
सिल्वर टिकट वालों के लिए 7 पार्किग स्थल तय
सिल्वर टिकट वालों को पैदल PAU गेट नंबर 1 से दाखिल होना पड़ेगा। उनकी 5 हजार गाड़ियां करीब पौने 3 किलोमीटर दूर गवर्नमेंट कालेज फार ब्वाय सिविल लाइंस, तीन किलोमीटर दूर खालसा कालेज फार गल्र्स घुमार मंडी, रोटरी क्लब रोड व नवदुर्गा मंदिर रोड पर एक किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों तरफ, रोटरी क्लब के सामने पावरकॉम कालोनी, पक्खोवाल अंडरब्रिज, वेरका के सामने पावरकॉम आफिस, सराभा नगर थाने के नजदीक मार्केट, वेस्टसाइड व ओमेक्स पार्किग में गाड़ियां खड़ी की जाएंगी।
गोल्ड पास धारकों के लिए 6 पार्किंग बनी
गोल्ड टिकट धारकों की गेट नंबर दो से पैदल एंट्री होगी। उनकी 5800 गाड़ियां करीब पौने 3 किलोमीटर दूर गवर्नमेंट कालेज फार गल्र्स, ढाई किलोमीटर दूर डीसी आफिस की मल्टीस्टोरी पार्किग, ज्यूडीशियल कंप्लैक्स, गुरुनानक देव भवन में खड़ी की जाएंगी।
इसके अलावा गोल्ड पास धारकों की गाड़ियां पौने 3 किलोमीटर दूर सुखदेव थापर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भारत नगर, पौने 2 किलोमीटर दूर गुरुनानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर, सेक्रेड हार्ट स्कूल सराभा नगर, सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर में खड़ी होंगी।