रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रहीं तृप्ति डिमरी, इंग्लैंड में मस्ती करती दिखीं, PHOTOS से खुला राज
नई दिल्ली: तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपने इंग्लैंड वेकेशन की मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की, लेकिन सैम की इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चलता है कि दोनों साथ हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस हॉट चॉकलेट का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में उन्हें ‘ठंड’ में देखा जा सकता है. इसमें तेज हवाओं से उनके बाल उड़ रहे हैं. ‘बुलबुल’ और ‘कला’ में शानदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस ने पिछले साल रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से लोकप्रियता पाई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ‘बैड न्यूज’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.