हिमाचल के 3 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:5 दिन तक बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं
शिमला, 16 दिसंबर, 2024ः हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में यह अलर्ट 19 दिसंबर तक दिया गया है। वहीं कांगड़ा जिले में कल से अगले 72 घंटे तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया किअगले 5 दिन तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
दूसरी ओर, चार-पांच दिन से प्रदेश में धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। शिमला का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री उछाल के साथ 19 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे शिमला में सर्दी जैसा माहौल नहीं है।