Pushpa 2 Latest News:’पुष्पा 2′ ने भारत में पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा, 2024 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को दी मात
नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिलीज के बाद से ही बॉक्स-ऑफिस पर जलवा कायम है. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ओपनिंग डे के 90 प्रतिशत टिकट एडवांस बुकिंग में ही बिक गए थे. 6 दिन बाद भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म का भौकाल टाइट है. फिल्म ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस साल अगस्त में आई राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर कहर ढाया था. अबतक ये फिल्म साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी, लेकिन अब पुष्पा 2 ने स्त्री 2 को मात दे दी है. भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जिसके साथ ही वो दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
पुष्पा 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड
रिलीज के दिन सुकुमार की फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे. साउथ की ये एक्शन फिल्म भारतीय सिनेमा की हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी. इस मूवी ने एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआऱआर’, ‘बाहुबली’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ हाईएस्ट ओपनिंग हासिल की.
1000 करोड़ की तरफ कर रही मार्च
‘पुष्पा : द रूल’ का जादू देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म लगातार 6 दिन से बॉक्स-ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर रही है. दुनियाभर में शानदार कलेक्शन के बाद अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अब जल्द ही 1000 करोड़े के क्लब में शामिल होने वाली है.