पंजाब के खिलाड़ियों के लिए मान सरकार ने किया बड़ा एलान
चंडीगढ़, 10 दिसंबर, 2024ः मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को ‘पंजाब राज्य खेल विकास एवं प्रोत्साहन अधिनियम 2024’ को लागू करने की मंजूरी दे दी। इस अधिनियम को लागू करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दस्तावेज और लेखा-जोखा इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में पंजाब सरकार के खेल निदेशक को उपलब्ध कराया जाएगा। पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें महासचिव, दो वरिष्ठ कोच और दो प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल होंगे और यह समिति जिले या राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम, खिलाड़ियों का चयन करेगी। डिप्टी कमिश्नर, प्रशासनिक सचिव के नेतृत्व में गठित विवाद समाधान समिति खिलाड़ियों की अपील का सात दिनों के भीतर समाधान करेगी।