1973 की सुपरहिट, 1 रोल ने रातोंरात बना दिया था अमिताभ बच्चन को स्टार, बिग बी ने बताई स्टारडम मिलने की असली वजह
नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी बता रहे हैं कि उनका ‘एंग्री यंग मैन’ का किरदार दर्शकों को क्यों पसंद आया था. वैसे उनका यही नहीं कई ऐसे किरदार हैं जिनके लोग आजतक मुरीद हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो ब्रिटिश टॉक शो का है. इस शो में अमिताभ बच्चन अपने मशहूर किरदार ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ के किरदार में ढालने का श्रेय स्क्रिप्ट राइटर जोड़ी सलीम-जावेद को दिया जाता है.