भारत

खान मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024 के तहत 510 कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया

खान मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024 के तहत 510 कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया
  • PublishedOctober 3, 2024

खान मंत्रालय ने ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने क्षेत्रीय संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान- 2024 में बढ-चढ कर भाग लिया है। मंत्रालय ने स्वच्छता को बढ़ावा देने, स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) की तस्वीर बदलने और सफाई मित्रों के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। कुल 510 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए, जिसमें 51 सीटीयू में उपेक्षित कचरे वाली जगहों की सफाई और कायाकल्प से हुआ परिवर्तन शामिल है। ये प्रयास बताते हैं कि मंत्रालय अपने कार्यालयों में स्वच्छता और स्थिरता बनाए रखने के लिए कितना प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री, श्री सतीश चंद्र दुबे, सचिव (खान) और अन्य अधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ एसएचएस 2024 अभियान को बढ़ावा देने और लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारत भर में कई भू-विरासत और भू-पर्यटन स्थलों का दौरा किया।