कृषि भवन में “स्वच्छता ही सेवा- 2024” के अंतर्गत सफाई मित्रों के बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय के साथ मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान में पूरे देश में फैले अपने सभी अधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सक्रियता से भाग ले रहा है।
सफाई मित्र इस व्यवस्था का एक अभिन्न अंग है और काम करने के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराते हैं। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने विभाग के व्यापक हित में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए, 1 अक्टूबर, 2024 को उनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में 150 से अधिक सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, 21 सितम्बर, 2024 को कृषि भवन में सफाई मित्रों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और विभाग की अपर सचिव सुश्री शुभा ठाकुर भी उपस्थित थीं।