एमओआईएल सीएमडी श्री ए.के. सक्सेना ने आरआईएनएल में सीएमडी के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला
एमओआईएल सीएमडी श्री ए.के. सक्सेना ने 30 सितम्बर, 2024 को विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल में सीएमडी के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
पदभार संभालने के तुरंत बाद श्री ए.के. सक्सेना ने आरआईएनएल के निदेशकों के साथ बातचीत की। बाद में उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस 2 (कृष्णा) का दौरा किया और विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारियों के साथ बातचीत की।
बाद में उन्होंने आरआईएनएल की मुख्य उत्पादन इकाइयों के प्रमुखों के साथ बातचीत की और विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की।
निदेशक (परियोजनाएं) श्री ए.के. बागची, निदेशक (कार्मिक) श्री एस.सी. पांडे, निदेशक (वित्त) श्री सी.एच.एस.आर.वी.जी.के. गणेश, निदेशक (वाणिज्यिक) श्री जी.वी.एन. प्रसाद, सी.जी.एम. प्रभारी (वर्क्स) , सी.जी.एम. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी श्री ए.के. सक्सेना के साथ उनके संयंत्र दौरे के दौरान उपस्थित थे।