भारत

ED ने बैंक घोटाला से जुड़े मामले में 15 ठिकानों पर मारा छापा

ED ने बैंक घोटाला से जुड़े मामले में 15 ठिकानों पर मारा छापा
  • PublishedJuly 18, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (18 जुलाई, 2024) को बैंक घोटाला मामले में राजधानी दिल्ली समेत पांच शहरों में छापा मारा है। ईडी की टीम 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला से जुड़े मामले में 15 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में 15 लोकेशन पर छापा मारा है। ईडी की टीम महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को भी ईडी की टीम के साथ देखा गया। दरअसल ईडी की ये छापेमारी बैंक घोटाले मामले में महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह एवं उनके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ की जा रही है। इस बैंक धोखाधड़ी की जांच का जिम्मा ईडी के साथ केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) को भी सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी महेंद्रगढ़ विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी हुई है। इस कंपनी के जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे नहीं लौटाया गया। सीबीआई ने इस मामले में कंपनी एवं उसके प्रमोटर्स समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। ईडी इस मामले में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। (H.S)