खेल

2 दिन में 3 सेंचुरी… आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों की धूम.. नजरें शुभमन गिल पर.. मैदान पर उतरते ही ‘शतक’ होगा पूरा

2 दिन में 3 सेंचुरी… आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों की धूम.. नजरें शुभमन गिल पर.. मैदान पर उतरते ही ‘शतक’ होगा पूरा
  • PublishedApril 24, 2024

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरते ही खास शतक पूरा कर लेंगे. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी बधुवार को आईपीएल का 40वां मैच खेला जाएगा. दिल्ली को अपने घर में पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था वहीं गुजरात के टाइटंस अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में हैदराबाद के सनराइजर्स ने 266 का स्कोर बनाया था. जवाब में दिल्ली की टीम 199 रन पर ढेर हो गई थी. गुजरात और दिल्ली की टक्कर अभी तक 4 मैचों में हुई है जहां दोनों टीमों ने दो दो जीत दर्ज की. इस मैच में नजरें शुभमन गिल पर रहेंगी. पिछले दो मैचों में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ शतक ठोक चुके हैं. क्या शुभमन गिल अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक लगाकर यादगार बना पाएंगे? गिल का इस सीजन बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (DC vs GT) मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) के आईपीएल करियर का 100वां मैच है. गिल इस सीजन 8 पारियों में 298 रन बना चुके हैं जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल है. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने 99 आईपीएल मैचों में 3 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 3088 रन बनाए हैं जिसमें 129 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. उन्होंने ये रन 135.20 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. पिछले 2 दिनों में आईपीएल में 3 सेंचुरी लग चुकी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका वहीं चेन्नई और लखनउ मैच में दो शतक लगे. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया वहीं चेज करते हुए एलएसजी की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे बड़ी पारी खेली. स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन ठोके.