खेल

5 मैच में चौथी हार, ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को चेताया, हर एक के लिए दिया खुला संदेश कहा- अच्छी तरह से..

5 मैच में चौथी हार, ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को चेताया, हर एक के लिए दिया खुला संदेश कहा- अच्छी तरह से..
  • PublishedApril 8, 2024

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में भीषण कार एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने अब तक बल्ले से कमाल दिखाया है. कप्तानी में उनकी टीम वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. अंक तालिका में टीम इस वक्त सबसे नीचे है और 5 मैच खेलने के बाद सिर्फ 1 ही जीत दर्ज कर पाई है. लगातार दो हार के बाद जीत हासिल करने वाली टीम को पिछले दो मुकाबलों में फिर से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली कैपिटल्स कि यह पांच मैच में चौथी हार है और उसके कप्तान ऋषभ पंत ने इसके लिए खराब बल्लेबाजी और डेथ ओवरों की गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया. पंत ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों को विकेट पर गेंदबाजी करने, बीच में धीमी गेंद फेंकने और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है. गेंदबाजों को परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझना होगा. मुझे लगता है कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है जिनमें डेथ ओवरों की गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शामिल है.’’