कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में कल बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 272 रन बनाया जिसके जबाब में दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी। इस तरह कोलकाता ने विशाखापट्टनम में IPL के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रन से हराकर लगातार तीसरे मैच में भी जीत हासिल की।
गौरतलब हो कि यह मौजूदा सीजन में रनों के लिहाज से किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। कोलकाता की टीम ने आईपीएल में पहली बार अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की है।
विशाखापट्टनम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। जवाबी पारी में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 39 बॉल पर शानदार 85 रन की पारी खेली।
KKR ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए थे।
KKR ने IPL में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
दिल्ली के खिलाफ 272 रन बनाने के साथ कोलकाता की टीम ने इस लीग में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले कोलकाता ने 2018 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ इंदौर में 245/6 रन का स्कोर बनाया था।
KKR ने IPL पावरप्ले में बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
कोलकाता ने IPL में पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में एक विकेट पर 88 रन बनाए, जो कोलकाता का पावरप्ले में दूसरा बेस्ट स्कोर है। इससे पहले, KKR ने 105 रन RCB के खिलाफ 2017 में 105 रन बनाए थे।
IPL में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बनी KKR
KKR ने DC के खिलाफ 7.3 ओवर (45 बॉल) में 100 रन बना लिए। इसी के साथ कोलकाता इस लीग में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम भी बनीं।
KKR ने बनाया 10 ओवर के बाद IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ 10 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना लिए थे, जो IPL में 10 ओवर के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। IPL मैच के पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है, जो उसने इसी साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 विकेट खोकर 148 रन बनाकर बनाया था।