खेल

आईपीएल 2024: लखनऊ ने आरसीबी को हराया , मयंक यादव लगातार दूसरी बार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

आईपीएल 2024: लखनऊ ने आरसीबी को हराया , मयंक यादव लगातार दूसरी बार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
  • PublishedApril 3, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक यादव को लगातार दूसरे मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके। मयंक ने डेब्यू मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, इसमें उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

मुकाबले के बाद मयंक ने कहा, ‘आईपीएल में मैं अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा अगला लक्ष्य है कि मैं अपने देश के लिए खेलूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने तो अभी शुरुआत की है अभी और आगे जाना है।’

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। इस प्रकार लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया।