Close

Recent Posts

मनोरंजन

लता मंगेशकर का वो फेवरेट गाना! जिसने जया बच्चन को किया मशहूर, छप्पर फाड़ कमाई थी संजीव कुमार की फिल्म

लता मंगेशकर का वो फेवरेट गाना! जिसने जया बच्चन को किया मशहूर, छप्पर फाड़ कमाई थी संजीव कुमार की फिल्म
  • PublishedMarch 27, 2024

नई दिल्ली. दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर के गानों की गूंज भारत समेत विदेशों तक थी. हालांकि उनका फेवरेट गाना कौन सा था ये शायद ही कोई जानता होगा. इस स्टोरी के जरिए आपको बताएंगे कि लता जी का फेवरेट गाना कौन सा था, जिसे वह किसी इवेंट या किसी अन्य फंक्शन में जरूर गुनगुनाती थी. उनका वो फेवरेट गाना जया बच्चन और संजीव कुमार पर फिल्माया गया है. अगर आप अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालेंगे तो आपको बेहद आसानी से वो गाना याद आ जाएगा.

आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, लता जी को फिल्म ‘अनामिका’ का फेमस गाना ‘बाहों में चले आओ’ काफी पसंद था. यह वही गाना है जिसे लता जी जब भी किसी पार्टी-इवेंट या अन्य किसी समारोह में शामिल होती थीं. इस गाने को जरूर गुनगुनाती थी. उन्होंने खुद इस गाने को अपना सबसे पसंदीदा गाना बताया था. इसके अलावा लता जी को अमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती का गाना ‘लुका छुपी बहुत हुई’ भी काफी पसंद था.