खत्म हुआ इंतजार, 2 दिन में रिलीज होगी करीना-तब्बू और कृति की ‘Crew’, शुरू हुई एडवांस बुकिंग
‘क्रू’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.
मुंबईः करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर ‘क्रू’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ‘क्रू’ के ट्रेलर और गानों के रिलीज होने के बाद से दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म लगातार दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है. लोगों को ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सनोन की मस्ती भरी तिकड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है. दर्शक फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद से ही क्रू को लेकर उत्सुक हैं और ऐसे में अब, बिना देरी के मेकर्स ने आज फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.
‘क्रू’ की रिलीज सिर्फ 3 दिन दूर है और प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ रहा है! राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनीं ‘क्रू’ फ्रेश कंटेंट के साथ आ रही है. ये एक दिलचस्प कहानी वाली फिल्म है, जिसमें कॉमेडी और गड़बड़ घोटाले का बराबर तालमेल है, यह फिल्म दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी के साथ एंटरटेन करने वाली है और फैमिलीज के लिए परफेक्ट लंबी छुट्टी वाले वीकेंड के समय पर आ रहीं है. इसने सच में दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर डिमांड को बढ़ा दिया है.