Ram Charan की वाइफ ने अयोध्या की दी बड़ी सौगात, फ्री में कराएंगी भक्तों का इलाज, 300 बेड वाले अपोलो की शुरुआत
Upasana Konidela gave a big gift to Ayodhya: राम मंदिर के दर्शन के लिए देश और दुनिया भर से लोगों का आगम हो रहा है. जो लोग कह रहे थे कि मंदिर निर्माण से अयोध्या में रोजगार के अवसर नहीं बनेंगे तो वो भी शुरू हो गए हैं. एयरपोर्ट का निर्माण पहले से हो चुका है जिसका उद्धघाटन बीते साल दिसंबर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हुआ था. अब यहां पर अपोलो अस्पताल भी बनने जा रहा है और इसगकी घोषणा खुद राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने की है. उन्होंने बीते सोमवार को ही अयोध्या में के राम मंदिर की पारिवारिक यात्रा की झलकियां साझा कीं हैं और इसी के साथ लोगों को अपोलो खुलने की भी गुड न्यूज दी है.
उपासना अपने दादा, अपोलो के संस्थापक और अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी और दादी सुचरिता रेड्डी को दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची थीं. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो और योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही अपने सपने को भी साकार होने की खुशी जाहिर की है जिसके पूरे होने का वे लंबे वक्त से इंतजार कर रही थीं.
स्टार वाइफ ने लिखा, ‘एक इच्छा पूरी हुई और एक सपना सच हुआ. अयोध्या – सरलतम दिव्य अनुभव.’ उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘रामलला के आशीर्वाद से, अपोलो फाउंडेशन को अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के रूप में हमारे इमरजेंसी केयर सेंटर के लॉन्च किए जाने की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है. थाथा के विजन पर भरोसा रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत-बहुत धन्यवाद.’