Close

Recent Posts

भारत

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता के भव्‍य पुरस्‍कार समारोह के लिए जबर्दस्‍त उत्‍साह

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता के भव्‍य पुरस्‍कार समारोह के लिए जबर्दस्‍त उत्‍साह
  • PublishedFebruary 29, 2024

ललित कला अकादमी (संस्कृति मंत्रालय) 29 फरवरी, 2024 को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) नई दिल्ली में मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आयोजित पुरस्कार समारोह की मेजबानी कर रही है। इसमें मनोरम फोटोग्राफी के माध्यम से भारत की जीवंत सांस्कृतिक विरासत का उत्‍सव मनाते हुए, मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता को 11,000 से अधिक प्रविष्टियां मिली हैं। इसमें देश भर से 300,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। आजादी का अमृत महोत्सव की थीम के तहत, इस पहल का उद्देश्य भारत के उत्‍सवों और परंपराओं के सार को अमृत्‍व प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में केन्‍द्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। संयुक्त सचिव श्रीमती उमा नंदुरी, संयुक्त सचिव, श्रीमती सुश्री अमिता प्रसाद सरभाई संस्‍कृति मंत्रालय, कलाकार और मीडिया प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्ति एवं फोटोग्राफी प्रेमी रचनात्‍मकता और संस्‍कृति विरासत के इस उत्‍सव में शामिल होंगे।