भंसाली की फिल्म साइन करते ही वायरल हुआ विक्की कौशल का वीडियो, पहचानना है मुश्किल, फैंस बोले- ‘कैटरीना कैसे…’
नई दिल्ली. विक्की कौशल अब हिट की गारंटी बन चुके हैं. अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाले एक्टर देखते ही देखते अपने मेहनत के दम पर आज मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. जल्द ही वह भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आने वाले हैं. इसी बीच विक्की का एक अनसीन वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विक्की कौशल ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. करियर में अब तक वह कई ऐसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें उनके किरदार लोगों के दिल में बस गए हैं. हाल ही में उनकी एक बड़ी फिल्म को लेकर भी ऐनाउंसमेंट की गई थी कि वह भंसाली की फिल्म में नजर आने वाले हैं. लेकिन इसी बीच उनके स्कूल टाइम का वीडिया सामने आया है जिसमें लोग उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.