UP का ये जिला है एक्ट्रेसेस की खान, ब्लॉकबस्टर फिल्म की हीरोइन यहीं जन्मी, चौथा नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
Actresses Belongs To Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले से कई स्टार आते हैं. बॉलवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, लारा दत्ता और राज बब्बर सहित कई ऐसे सितारे हैं, जिनका संबंध उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से है. लेकिन, आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे जिले के बारे में बताएंगे, जिसे अभिनेत्रियों की खान कहा जाता है.
मुंबईः बॉलीवुड में 5 दशक से ज्यादा का समय पूरा कर चुके अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था. वहीं अनुष्का शर्मा श्रीराम की नगरी अयोध्या से हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखते हैं. इसी तरह बॉलीवुड में और भी बड़े स्टार हैं, जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन, क्या आप इस राज्य के उस शहर के बारे में जानते हैं, जिसे एक्ट्रेसेस की खान कहा जाता है, क्योंकि यहां से बॉलीवुड को कई बड़ी अभिनेत्रियां मिली हैं. उत्तर प्रदेश राज्य का ये शहर है बरेली. तो चलिए आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जो बरेली से नाता रखती हैं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था. 2000 में मिस वर्ल्ड बनकर दुनियाभर में छा जाने वाली प्रियंका चोपड़ा आज देश ही नहीं दुनिया का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं.
80 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रति अग्निहोत्री का जन्म भी बरेली में ही हुआ था. रति अग्निहोत्री ‘एक दूजे के लिए’, ‘कानून’, ‘तवायफ’ और ‘हुकूमत’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.