मनोरंजन

धर्मेंद्र की हीरोइन, डायरेक्टर ने जिसे कहा था कभी नहीं मिलेंगे लीड रोल, बाद में स्टारडम के चलते गई पिता की जान

धर्मेंद्र की हीरोइन, डायरेक्टर ने जिसे कहा था कभी नहीं मिलेंगे लीड रोल, बाद में स्टारडम के चलते गई पिता की जान
  • PublishedJanuary 23, 2024

नई दिल्ली. वो जानी मानी एक्ट्रेस जिन्होंने 13 साल की उम्र में ही तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. डांस के मामले में भी इस एक्ट्रेस का कोई सानी नहीं था. लेकिन जब हिंदी फिल्मों में कदम रखा तो आम लोगों के साथ-साथ मेकर्स की भी पहली पसंद बन गईं. करियर में कई हिट देने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने स्टारडम के चलते ही अपने पिता को खो दिया था.

इंडस्ट्री की वो दमदार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी हैं. आज पद्मश्री, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान से नवाजी जा चुकीं हेमा मालिनी कभी एक्टिंग में करियर नहीं बनना चाहती थीं. लेकिन मां का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने 11वीं में पढ़ाई छोड़कर क्लासिकल डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. 13 साल की उम्र में उन्हें तमिल फिल्म मिली, लेकिन डायरेक्टर ने शूटिंग शुरू होने के बाद उन्हें ये कहकर निकाल दिया था कि वह दुबली-पतली हैं और कभी लीड हीरोइन नहीं बन पाएंगी. लेकिन टैलेंट कभी कामयाबी का मोहताज नहीं होता और वह अपने दौर की हिट एक्ट्रेस रहीं.

अब घर बैठे विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ का उठाए लुत्फ, इस खास दिन होगी OTT पर रिलीज

जब डायरेक्टर ने कहा नहीं मिलेंगे लीड रोल
हेमा मालिनी को महज 13 साल की उम्र में अपने डांसिंग टैलेंट के चलते तमिल डायरेक्टर सीवी श्रीधर की एक तमिल फिल्म में काम करने का चांस मिला. फिल्म की शूटिंग भी काफी हद तक शुरू की जा चुकी थी. लेकिन डायरेक्टर उनसे खुश नहीं थे. एक दिन वह सेट पर आए और उनसे कहा कि तुम बहुत दुबली-पतली हो लीड हीरोइन बनना बल्कि हीरोइन बनना मुश्किल है. क्योंकि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं इसलिए इस फिल्म से बाहर होकर वह काफी खुश थीं. लेकिन मां की खुशी के लिए उन्होंने आगे चलकर एक्टिंग में ही करियर बनाया.