मनोरंजन

5 साल से शाहिद कपूर को नहीं मिल रहा दमदार किरदार, बयां किया दर्द, कहा -‘कबीर सिंह’ के बाद मुझे…

5 साल से शाहिद कपूर को नहीं मिल रहा दमदार किरदार, बयां किया दर्द, कहा -‘कबीर सिंह’ के बाद मुझे…
  • PublishedJanuary 19, 2024

नई दिल्ली. शाहिद कपूर को बॉलीवुड में आए हुए 21 साल हो चुके हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी. इसके साथ ही शाहिद के करियर की गाड़ी चल पड़ी थी. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. हालांकि शाहिद को असली पहचान फिल्म ‘कबीर सिंह’ से मिली थी. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म में शाहिद का किरदार देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. हालांकि इस फिल्म के बाद शाहिद की अभी तक कोई अच्छी फिल्म नहीं आई जो दर्शकों को दिलों में बस गई हो. अब 5 साल से एक अच्छी भूमिका के इंतजार में में बैठे शाहिद कपूर का कहना है कि उन्हें अब ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है, जिसे वह उत्साहित हो सके.

हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर अपनी फीलिंग शेयर किया. मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने बताया कि ‘कबीर सिंह’ का किरदार और पूरी जर्नी उनके लिए अनोखी और चौंकाने वाली थी. मगर अफसोस, उस प्रोजेक्ट के बाद, अभी तक उन्हें ऐसी तगड़ी वाली भूमिका नहीं मिली जिससे उत्साह जगे. शानदार प्रदर्शन और नई स्क्रिप्ट तलाश की चुनौती के बाद उन्हें हल्की भूमिकाएं याद आ रही हैं लेकिन वे इस चीज में भी खुश हैं

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में एक नई क्रिएटिव जर्नी शुरू करने के की फीलिंग महसूस किया. जिसका लक्ष्य पारंपरिक से हटकर एक लव स्टोरी बताना था. दर्शक को ये कैसे करेंगे, इस बारे में अनिश्चितताओं के बावजूद, उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार किया और इसे प्रेम कहानियों के क्षेत्र में कुछ नया और कुछ अलग करने की क्रिएटिव प्रोसेस के हिस्से के रूप में देखा.