Fighter’ से पहले गणतंत्र दिवस पर देख लीजिए ये 5 फिल्में, ‘शेरशाह’ से ‘उरी’ तक, 1 ने तो हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
5 Best Indian Patriotic Movies of All Time: मुंबई. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. देशभक्ति के रंग में रंगी यह गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी. देशभक्ति की भावना बॉलीवुड की कई फिल्मों की जान रही है, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है. ‘फाइटर’ से पहले आइए, 5 ऐसी फिल्मों की बात करते हैं, जिन्हें आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली हुई है.
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. एरियल एक्शन मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. देशभक्ति फिल्मों के प्रति दर्शकों की हमेशा से खास रुचि रहती है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. ‘फाइटर’ से पहले भी कई देशभक्ति फिल्मों ने दर्शकों का मन मोहा है.
विकी कौशल की मुख्य भूमिका वाली ‘सरदार उधम’ को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है. बायोग्राफी क्राइम ड्रामा को सुजित सरकार ने निर्देशित किया था. अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर में फिल्म ‘शेरशाह’ का खास रोल रहा है. इस फिल्म ने उनके करियर को नया उछाल दिया था. साथ ही लेडी लव कियारा आडवाणी से भी मिलवाया था. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग प्राप्त है. 2 घंटे 15 मिनट की फिल्म को विष्णुवर्धन ने निर्देशित किया था.