Silent Friday: ठंड में ठिठुरा 2024 का पहला शुक्रवार, ना साउथ का ना बॉलीवुड का मचा शोर, अब मकर संक्राति टारगेट
मुंबई. Makar Sankranti 2024: साल 2023 में मनोरंजन जगत में कई फिल्मों ने धमाल मचाया. साल के अंत में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और प्रभास की सलार ने डंका बजाया. लेकिन साल 2024 की शुरुआत फीकी रही है. साल का पहला शुक्रवार यानी 5 जनवरी सुखा साबित हुआ है. जनवरी के पहले सप्ताह में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई. ना ही साउथ से ना ही बॉलीवुड से किसी फिल्ममेकर ने 5 जनवरी को रिलीज के लिए चुना. अब साउथ और बॉलीवुड दोनों का ही टारगेट मकर संक्राति है.
सभी चाहते हैं कि नए साल की शुरुआत धांसू हो. ऐसे में बड़ी रणनीति के तहत ना तो साउथ से और ना ही बॉलीवुड से कोई बड़ी फिल्म जनवरी के पहले वीक में रिलीज की गई. ठंड के कहर के बीच जनवरी के पहले शुक्रवार को कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघर में नहीं आई. ऐसे में साल के पहले वीकेंड पर दर्शकों को ‘सलार’ या ‘एनिमल’ से ही काम चलाना होगा.
मकर संक्राति है बड़ा कारण
बॉलीवुड और साउथ दोनों की नजर मकर संक्राति है. फिल्ममेकर्स के अनुसार, इस दौरान फिल्म रिलीज करने से सीधे तौर पर फिल्मों को फायदा होगा और सीधे कलेक्शन पर असर पड़ेगा. यही वजह है कि जनवरी के पहले सप्ताह की बजाय मेकर्स ने संक्राति सप्ताह में फिल्म रिलीज फिक्स की है. यानी आने सप्ताह में 12 जनवरी मनोरंजन जगत के लिहाज से खास होने वाली है. इससे रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ और प्रभास की फिल्म ‘सलार’ को भी फायदा होगा.