महाभारत’ से मिली बड़ी पहचान, स्टारडम ऐसा चांदी में तौले गए थे एक्टर, फैंस ने तो बनवा दिए थे मंदिर
नई दिल्ली. ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ टीवी के ऐसे पौराणिक शो हैं जिनमें काम करने वाले ज्यादातर एक्टर्स को बड़ी पहचान मिली है. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया जैसे एक्टर्स को लोग आज भी भगवान की ही तरह पूजते हैं. ऐसा ही कुछ ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार में नजर आ चुके एक्टर पंकज धीर के साथ भी हुआ था. इस शो में कर्ण का किरदार निभाकर उन्हें देशभर में एक अलग स्टारडम और काफी सम्मान भी मिला.
बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बने शो ‘महाभारत’ को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 1988 से 1990 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित हुए इस शो ने घर-घर में दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस शो में नजर आए किरदारों को भी इस शो से घर-घर पहचान मिली थी. खूब पसंद किया जाता था. श्रीकृष्ण, द्रौपदी, अर्जुन, भीष्म पितामह और कर्ण जैसे रोल तो आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं. इनमें कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर को तो ऐसा स्टारडम मिला था कि उन्हें चांदी में ही तोल दिया गया था.
पंकज धीर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस किरदार से उन्हें जो स्टारडम मिला वो आसानी से किसी एक्टर को नहीं मिलता है. उन्होंने बताया, ‘ ये जब की बात है जब शो में कर्ण के किरदार की मौत हो जाती है और वक्त मध्य प्रदेश के सीएम ने उन्हें बी आर चोपड़ा साहब (बीआर चोपड़ा) से फोन पर पूछा था कि कर्ण कहा हैं? उन्होंने पूछा आखिर हुआ क्या है. इस पर उन्होंने बताया कि बस्तर जिले में आदिवासियों के पास हमें कर्ण को भेजना होगा. इसके बाद मुझे भोपाल जाना पड़ा. मेरे वहां पहुंचते ही कम पांच-सात हजार आदमी साष्टांग नमस्कार करते हुए मेरे आगे जमीन पर लेट गए. सभी ने अपने बाल काट लिए थे, क्योंकि कर्ण मर गया.’