भारत

पहाड़ों पर बर्फबारी से समूचे उत्तर भारत में बढ़ी ठंड,तेज हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में सुधार

पहाड़ों पर बर्फबारी से समूचे उत्तर भारत में बढ़ी ठंड,तेज हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में सुधार
  • PublishedDecember 20, 2023

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर दिखाई देने लगा है । दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। तेज हवाओं के चलते मंगलवार को 20 दिन बाद प्रदूषण में सुधार देखने को मिला।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर दिखाई देने लगा है । दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी पूरे दिन हवा की रफ्तार तेज रही। इसके चलते दिनभर ठंड की स्थिति बनी रही। फिलहाल अभी सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन महसूस की जा रही है।

20 दिन बाद एक्यूआई 300 के नीचे

तेज हवाओं के असर से मंगलवार को 20 दिन बाद प्रदूषण में सुधार देखने को मिला। वहीं बुधवार को दिल्ली के एक्यूआई में भारी गिरावट दर्ज की गई। लंबे अरसे के बाद दिल्ली का एक्यूआई 300 के नीचे आया । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार की सुबह 9 बजे एक्यूआई 270 दर्ज किया गया। वहीं कई इलाकों में एक्यूआई 220 से 280 के बीच में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदूषण में और गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो से तीन दिन तापमान सामान्य बना रहेगा। इसके बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वहीं, अगर बारिश की बात करें तो तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों में भारी बारिश हुई। इससे राज्य में आम जनजीवन प्रभावित हुआ। आईएमडी की माने तो पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में भी दिखा शीतलहर का असर

उत्तर प्रदेश में भी पहाड़ों की बर्फबारी का असर दिख रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी। राज्य के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में शीतलहर चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शीतलहर से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

बिहार में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज

बिहार में मंगलवार को पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, लगभग 14 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को पटना व अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरे व धुंध की स्थिति बनी रहेगी। बिहार में 25 दिसंबर से सुबह के समय कोहरे की चादरों से शहर लिपट जाएंगे जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी।

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड

उत्तराखंड में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार हो रही बर्फबारी से पारा माइनस में पहुंच गया है। दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड सता रही है। लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका है।

तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी

अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।