कौन है हिट गाने ‘जमाल कुडू’ की वायरल गर्ल? रातोंरात बनीं नेशनल क्रश, 25 गुना बढ़े इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
नई दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि पॉप कल्चर में भी तूफान खड़ा कर दिया है. फिल्म के सीन, गाने और डायलॉग लोगों के रोंगटे खड़े कर रहे हैं, जिनमें से एक गाना ‘जमाल कुडू’ भी है. यह एक ईरानी गाना है, जो फिल्म में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल हुआ है.
जमाल कुडू’ बेहद लोकप्रिय हो गया है, साथ ही इसमें नजर आई ईरानी मॉडल और डांसर तन्नाज दवूदी भी रातोंरात स्टार बन गई हैं. ‘जमाल कुडू’ 1950 के दौर का ईरानी गाना है, जिसे कुछ बदलावों के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में इस्तेमाल किया गया. गाने में बॉबी के किरदार को तीसरी बार शादी करते हुए दिखाया गया है.
गाने की शुरुआत में बॉबी सिर पर गिलास रखकर नाचते हुए दिखाई देते हैं. वे समूह में गा रही लड़कियों के पास जाते हैं. तन्नाज, जो बीच में खड़ी दिख रही हैं, अपने अंदाज और खूबसूरती की वजह से रातोंरात वायरल हो गईं.