भारत

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार

  • PublishedDecember 4, 2023

राज्‍य में कल मतगणना होनी थी लेकिन राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की अपील के बाद इसे आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के पहले रुझान में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 7, जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 28, कांग्रेस 1, भाजपा 3 सीट पर आगे चल रही है। इनमें से जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने एक सीट पर जीत भी हासिल कर ली है।

बताना चाहेंगे राज्‍य में कल मतगणना होनी थी लेकिन राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की अपील के बाद इसे आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

13 मतगणना केंद्रों पर हो रही वोटों की गिनती

बता दें, मतगणना राज्य के 13 मतगणना केंद्रों पर आज 4 दिसंबर यानी सोमवार को सवेरे आठ बजे से शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई और इसके बाद ईवीएम पर पड़े वोटों को गिना जा रहा है।

40 विधानसभा सीटों पर 174 उम्मीदवार मैदान में

40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये दल लड़ रहे चुनाव

सत्तारूढ मिजो नेशनल फ्रंट, मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्‍स मूवमेंट और कांग्रेस सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए है। आम आदमी पार्टी भी 4 सीटों पर भाग्य आजमा रही है। 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है।