मनोरंजन

कौन था रियल लाइफ ‘टाइगर;? जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है सलमान खान की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कर रही छप्परफाड़ कमाई

कौन था रियल लाइफ ‘टाइगर;? जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है सलमान खान की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कर रही छप्परफाड़ कमाई
  • PublishedNovember 16, 2023

मुंबईः सलमान खान ने एक बार फिर ‘टाइगर’ बनकर फैंस के बीच वापसी कर ली है. टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ टाइगर कौन था, जिसकी जिंदगी से इंस्पायर होकर ये फिल्म बनाई गई है. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं रियल लाइफ टाइगर के बारे में.
टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में सलमान खान ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी, जो 2012 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई की ये फ्रेंचाइजी बन गई.

हाल ही में यानी दिवाली के मौके पर ही टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म रिलीज हुई है जो सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 2 ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 150 करोड़ के नजदीक है.
04

लेकिन, क्या आप जानते हैं रियल लाइफ टाइगर कौन था और कहां से आया था? इनका असली नाम क्या था? टाइगर सही मायने में भारत का जासूस था, जिनका असली नाम रविंद्र कौशिक था.

आज भी रविंद्र देश के बेस्ट जासूसों में गिने जाते हैं. एयर फोर्स ऑफिसर के घर जन्मे रविंद्र को थिएटर का शौक था. यहीं एक दिन एक इंटेलिजेंस अफसर की रविंद्र पर नजर पड़ी और उनके जासूस बनने की कहानी शुरू हो गई.
06

रविंद्र को 2 साल अंडर कवर एजेंट की ट्रेनिंग दी गई, जहां उन्हें उर्दु सिखाई गई और ये भी बताया गया कि मुस्लिम कैसे रहते हैं. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान भेजा गया, जहां वह नवी अहमद शकीर कहलाए. कराची यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी ज्वॉइन कर ली.