भारत

दिल्ली को खराब हवाओं से राहत मिलने की सम्भावना फिलहाल अभी कम,कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में

दिल्ली को खराब हवाओं से राहत मिलने की सम्भावना फिलहाल अभी कम,कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में
  • PublishedNovember 16, 2023

दिवाली से पहले बारिश से दिल्लीवासियों मिली हल्की राहत लगभग अब खत्म हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक बार फिर खराब हवा से फिर से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में हवा गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। कई इलाकों में धुंध की परतें छाई हुई हैं, जिसके कारण विजविलटी भी कम हो गई है। मौसम विषेषज्ञों के अनुसार,फिलहाल अगले 4 दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

दिवाली से पहले बारिश से दिल्लीवासियों मिली हल्की राहत लगभग अब खत्म हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक बार फिर खराब हवा से फिर से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में हवा गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। कई इलाकों में धुंध की परतें छाई हुई हैं, जिसके कारण विजविलटी भी कम हो गई है। मौसम विषेषज्ञों के अनुसार,फिलहाल अगले 4 दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

सफर इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज हुई। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक बवाना में एक्यूआई 442, जहांगीरपुरी में 441, द्वारका में 416, अलीपुर में 415, आनंद विहार में 412, आईटीओ में 412 और दिल्ली हवाई अड्डे के पास 401 एक्यूआई रही।

अगले चार दिनों तक राहत नहीं

बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार दिनों तक कोहरे जैसी स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। बुधवार को दिल्ली में AQI लगभग 401 रहा,वहीं शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

वायु गुणवत्ता सूचकांक के विभिन्न स्तर

शून्य और 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर बेहद गंभीर माना जाता है।

सरकार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा खराब होती जा रही है। हवा की गुणवत्ता में गिरावट के बाद भी दिवाली पर खूब पटाखे छोड़े गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध भी लगाया था।

दिल्ली-एनसीआर में वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली सरकार सीएनजी, बिजली और BS-6 डीजल पर चलने वाली बसों को छोड़कर अन्य यात्री बसों को दिल्ली में एंट्री लेने से रोक सकती है। जीआरएपी 4 के तहत फिलहाल दिल्ली में ट्रकों की एंट्री को बैन किया गया है।