भारत

समृद्धि के लिए समावेशी व्यापार विषय पर नीति आयोग की कार्यशाला आज,विभिन्न विषयों पर होगी व्यापक चर्चा

समृद्धि के लिए समावेशी व्यापार विषय पर नीति आयोग की कार्यशाला आज,विभिन्न विषयों पर होगी व्यापक चर्चा
  • PublishedNovember 6, 2023

नीति आयोग नई दिल्ली में समृद्धि के लिए समावेशी व्यापार विषय पर आज सोमवार (6 नवंबर) को एक कार्यशाला का आयोजन करेगा। यह कार्यशाला जी-20 की बैठक में दिल्ली में की गई घोषणाओं के तहत आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्देश्य समावेशी व्यापार के क्षेत्र में घरेलू पहुंच, स्वामित्व और परिणामों के कार्यान्वयन को बढ़ाना व व्यापक बनाना है

नीति आयोग द्वारा आयोजित कार्यशाला का आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट और सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जी-20 की घोषाणाओं को लेकर व्‍यापक जन संपर्क बनाने और उनके कार्यान्‍वयन के तौर-तरीको पर चर्चा की जाएगी।

इसमें विभिन्‍न विषयों के विशेषज्ञ, थिंक-टैंक के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और अन्य हितधारक हिस्‍सा लेंगे। कार्यशाला में वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के मानचित्रण और विकास के लिए समावेशी व्यापार को बढ़ावा देने सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा होगी।

यह कार्यशाला जी-20 के नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन (एनडीएलडी) में चर्चा किए गए विभिन्न विषयों पर आयोजित होने वाली 10 फीडर विषयगत कार्यशालाओं की श्रृंखला एक हिस्सा है। 1 नवंबर से 9 नवंबर तक दस फीडर विषयगत कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यशालाओं के विषयों में जी-20 से जी-21, विकास के लिए आंकडे, पर्यटन, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, सतत विकास, लक्ष्य, व्यापार, भारतीय विकास मॉडल, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार और जलवायु वित्त पोषण और हरित विकास शामिल हैं।

यह कार्यशाला विकास और समृद्धि के लिए समावेशी व्यापार के क्षेत्र में एनडीएलडी परिणामों की घरेलू पहुंच, स्वामित्व और कार्यान्वयन को बढ़ाने और व्यापक बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विषय विशेषज्ञों, थिंक-टैंक के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और अन्य हितधारकों के लिए मंच प्रदान करेगी।