2.5 करोड़ लगाकर बनाई धांसू मूवी, 7 गुना की कमाई, 29 साल बाद भी नहीं भूलते डायलॉग, अक्षय-सलमान के छुड़ाए थे पसीने
नई दिल्ली: फिल्म में खामी हो सकती है, लेकिन नाना पाटेकर (Nana Patekar) की एक्टिंग में नहीं. उनकी पिछली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भले बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, पर लोग उनकी एक्टिंग से कभी निराश नहीं हुए. उन्होंने बतौर एक्टर बीते 45 सालों में कई नायाब फिल्में बॉलीवुड को दी हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. उनकी ‘क्रांतिवीर’ ऐसी ही यादगार फिल्म है, जिसने अपने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी.
क्रांतिवीर’ (Krantiveer) 1994 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी, जिसमें परेश रावल, डिंपल कपाड़िया, डैनी, अतुल अग्निहोत्री जैसे एक्टर्स के ऐसे किरदार हैं, जिनसे अनायास ही दर्शक जुड़ गए, जिसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस में हुआ
नाना पाटेकर की इस फिल्म ने लगभग 15.85 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट मात्र 2.5 करोड़ रुपये है. ‘क्रांतिवीर’ ने 7 गुना ज्यादा कमाकर सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मोहरा’ जैसी बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी थी.
क्रांतिवीर’ की कहानी एक ऐसे बच्चे की है जिसे जुए की आदत के चलते घर छोड़ना पड़ता है. जब यह बच्चा एक सेठ लक्ष्मीदास (परेश रावल) के बेटे की जान बचाता है, तो वह उससे प्रसन्न होकर अपने बेटे की तरह घर पर पनाह देता है. जब फिल्म के खलनायक चतुरसिंह चिता की वजह से लक्ष्मीदास की जान चली जाती है, तब मुंहबोला बेटा उसकी मौत का बदला लेता है.