लद्दाख के दो-दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति, राज्य के 5वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज 31 अक्टूबर 2023 से लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वे आज दोपहर बाद लेह पहुंचेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश के पांचवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति बनने के बाद लद्दाख का पहला सरकारी दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लद्दाख के दौरे पर रहेंगी। बता दें राष्ट्रपति बनने के बाद यह लद्दाख का उनका पहला सरकारी दौरा है।
राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी कर दी जानकारी
राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति 31 अक्टूबर को लेह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी।
https://presidentofindia.nic.in/press_releases/president-india-visit-ladakh-october-31-november-1
सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी राष्ट्रपति
इसके अलावा राष्ट्रपति 1 नवंबर को सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी और सैनिकों से बातचीत करेंगी। उसी दिन वह लेह में उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और स्थानीय आदिवासियों के साथ भी बातचीत करेंगी।