पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2023 का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2023 के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित की गई 5जी केस लैब्स के लिए 100 पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य भारत की आवश्यकताओं और वैश्विक मांगों के अनुरूप 5जी के इस्तेमाल और उसके विकास को बढ़ावा देना है।
इन क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने का किया जाएगा प्रयास
इस पहल से शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
5जी तकनीक के इस्तेमाल में आगे बढ़ने में मिलेगी मदद
इसके अलावा देश को 5जी तकनीक के इस्तेमाल में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस पहल को स्वदेशी दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
देश और वैश्विक आवश्यकताओं की होगी पूर्ति
इस कार्यक्रम के जरिए 5जी अनुप्रयोग को प्रोत्साहन देकर 5जी प्रौद्योगिकी से जुड़े अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास है। न केवल इससे देश के बल्कि साथ ही साथ वैश्विक आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी।
6जी प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप के अनुकूल माहौल बनाने में ये पहल अहम
केवल इतना ही नहीं, यह पहल देश में 6जी प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप के अनुकूल माहौल बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। भारतीय मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है।
इसके साथ ही पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सतना जिले के चित्रकूट में श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।