खेल

‘बाबर आजम को कप्तानी से हटाओ क्योंकि…’ दिग्गज ने की रोहित-विराट के दुश्मन को कप्तान बनाने की वकालत

‘बाबर आजम को कप्तानी से हटाओ क्योंकि…’ दिग्गज ने की रोहित-विराट के दुश्मन को कप्तान बनाने की वकालत
  • PublishedOctober 25, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी हार के बाद देश में हाहाकार मचा हुआ है. पूर्व दिग्गज टीम की हार के लिए कप्तान बाबर आजम को दोषी ठहरा रहे. पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गजों ने बाबर आजम को हटाकर शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाने की वकालत की है. इसमें आकिब जावेद का नाम सबसे आगे है. बता दें कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में 2 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान ने बड़ी आसानी से 283 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. इब्राहिम जादरान ने मैच विनिंग पारी खेली थी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आकिब के हवाले से कहा कि बाबर की जगह शाहीन शाह अफरीदी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहीन पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं. बाबर व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं.

आकिब जावेद, जो पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स के निदेशक और मुख्य कोच हैं, जिसके लिए शाहीन, हारिस रऊफ, फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक खेलते हैं, ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रऊफ को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को फटकार लगाई. सिर्फ आकिब जावेद ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद वसीम अकरम, मोईन खान, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तान टीम को लताड़ा था और बाबर आजम को हटाने की वकालत की थी.