चंद्रचूड़ सिंह ने सलमान खान को कहा झूठा! डिलीट किया पोस्ट, 25 साल बाद चर्चे में करण जौहर की फिल्म
नई दिल्ली. चंद्रचूड़ सिंह 90 के दशक के चहेते स्टार में एक थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्में की. हालांकि जब उनका करियर पीक प्वॉइंट पर था, तो उन्होंने कई सारी फिल्मों को करने से मना भी कर दिया था. उनमें एक फिल्म थी ‘कुछ-कुछ होता है’. जो 1998 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. उस फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया था. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. वहीं सलमान खान बतौर गेस्ट अपीरियंस इस फिल्म में काफी पसंद किये गए थे. सलमान ने अमन का रोल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस रोल को पहले चंद्रचूड़ सिंह निभाने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे करे से मना कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रचूड़ सिंह ने सलमान खान के उस दावे को झूठ कहा, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘कुछ-कुछ होता है’ के प्रोडक्शन के वक्त वह बेरोजगार थे फिरभी उन्होंने इस फिल्म को नहीं किया. बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल गुजर चुके हैं.
वायरल हो रहा है चंद्रचूड़ सिंह का पोस्ट
दअरसल, एक Reddit यूजर ने दावा किया कि चंद्रचूड़ ने वीडियो में सलमान के दावों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उनकी कथित टिप्पणियों का एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें चंद्रचूड़ सलमान को झूठा कहते नजर आए. स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘झूठ सलमान का’. इसके बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि झूठ क्या है, तो अभिनेता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि उन दिनों उनके पास कोई काम नहीं था और वो बेरोजगार थे जैसा कि सलमान ने दावा किया था. सच तो ये है कि मेरे पास जोश, दाग द फायर, क्या कहना, सिलसिला है प्यार का जैसी फिल्में थी. मैंने ऑप्शन चुना. दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने इस कमेंट को डिलीट कर दिया.