मनोरंजन

Sunny Deol को मिला बर्थडे गिफ्ट, ‘गदर 2’ क्लोजिंग कलेक्शन ने कर दिया गदगद, ‘जवान’-‘पठान’ के साथ खड़ी हुई फिल्म

Sunny Deol को मिला बर्थडे गिफ्ट, ‘गदर 2’ क्लोजिंग कलेक्शन ने कर दिया गदगद, ‘जवान’-‘पठान’ के साथ खड़ी हुई फिल्म
  • PublishedOctober 19, 2023

Happy Birthday Sunny Deol: मुंबई. सनी देओल के लिए यह साल बेहतर रहा है. अगस्त में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने छप्परफाड़ कमाई की है. फिल्म के जरिए एक बार फिर सनी ने बॉलीवुड में कमबैक किया है. आज सनी ​अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और हाल ही फिल्म ‘गदर 2’ का क्लोजिंग कलेक्शन सामने आया है. यह उनके लिए किसी बर्थडे गिफ्ट से कम नहीं है. आइए, फिल्म का कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड बताते हैं…

क्लोजिंग कलेक्शन सामने आने के साथ ही सनी देओल की फिल्म ने नया इतिहास लिख दिया है. क्लोजिंग कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार, सनी की फिल्म ‘गदर 2’, ‘दंगल’ से लेकर ‘पठान’ जैसी हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लाइन में आकर खड़ी हो गई है. बता दें सनी की फिल्म ‘गदर 2′ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.

गदर: एक प्रेम कथा’ के बाद सनी और अनिल शर्मा फिल्म का दूसरा पार्ट ‘गदर: द कथा कंटीन्यूज’ लेकर आए थे. ​फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा नजर आए थे. फिल्म को रिलीज से पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा था. फिल्म ने 40.10 करोड़ के साथ शुरुआत की थी.

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को टक्कर देने के लिए साउथ से ‘जेलर’ और हिंदी से ‘ओएमजी 2’ थी. लेकिन सनी की स्टारडम ने जहां अक्षय की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया. वहीं, रजनीकांत की फिल्म को भी कड़ी ​टक्कर दी. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 134.88 करोड़ रहा था.
04