मनोरंजन

कौन है वो हसीना? जिसने सिर्फ तौलिया लपेटकर कैटरीना कैफ के साथ की जमकर फाइट, हकीकत जान हिल जाएगा दिमाग

कौन है वो हसीना? जिसने सिर्फ तौलिया लपेटकर कैटरीना कैफ के साथ की जमकर फाइट, हकीकत जान हिल जाएगा दिमाग
  • PublishedOctober 18, 2023

नई दिल्ली. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर धमाका करने वाली है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान के एक्शन का साथ दो लेडी फाइट की जबरदस्त चर्चा हो रही है. ये दो एक्ट्रेसेस के बीच में कैट फाइट नहीं बल्कि तौलिए में हुई जबरदस्त फाइट है. फिल्म टाइगर 3 में सलमानखान के एक्शन के साथ कैटरीना कैफ भी बोल्ड एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सी हसीना है, जो कैटरीना के साथ सिर्फ तौलिए में फाइट सीन करने वाली हैं.

बॉलीवुड में यूं तो टॉवल फाइट काफी हिट रही है. जब-जब मेकर्स ने फिल्म को रोमांटिक बनाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल किया, तब-तब फिल्में हिट रहीं. काजोल हो, या प्रीति जिंटा हो या फिर रणबीर कपूर. मेकर्स ने फिल्म को रोमांटिक बनाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल किया, लेकिन ये पहली बार होगा, जब दो हसीनाएं एक साथ तौलिए में दो-दो हाथ करती दिखाई देंगी. आज आपको बताते हैं उस हसीना के बारे में जो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में अपने एक्शन से कैटरीना के पसीने छुड़ाने वाली हैं.

कैटरीना से किस एक्ट्रेस ने लिया पंगा?
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर एक्शन के साथ डायलॉग्स से भी पैक्ड है. ट्रेलर को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि भाईजान की ये फिल्म अब दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. ट्रेलर देख डायलॉग्स के साथ फैंस की निगाह गई उस सीन पर जब कैटरीना कैफ एक दूसरी हसीना के साथ तौलिए में फाइट करती दिखीं. कैटरीना के साथ फिल्म में पंगा लेती ये हसीना हैं ‘ब्लैक विडो’ एक्ट्रेस मिशेल ली.

स्टंटवुमन और मार्शियल आर्टिस्ट हैं मिशेल ली
मिशेल ली अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. जिनको लोग एक्शन लेडी के नाम से भी जानते हैं. वह स्टंटवुमन होने के साथ-साथ मार्शियल आर्टिस्ट भी हैं. हॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे ‘बुलेट ट्रेन’, ‘वेनम’, ‘सुसाइड स्क्वॉड’ जैसी कई फिल्मों में वह अपने एक्शन का जादू दिखा चुकी हैं. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के साथ वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

एक बच्ची की मां हैं मिशेल ली?
मिशेल ली के परिवार के बारे में बात करें तो वह एक बच्ची की मां हैं, जिसके साथ अक्सर वह तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.